जनसुविधा प्रतिनिधियों की बैठक में मानगो की साफ-सफाई पर हुई चर्चा
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय द्वारा मनोनित जनसुविधा प्रतिनिधियों की एक बैठक मुकुल मिश्रा की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मानगो नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। पुराने स्ट्रीट लाइट का मरम्मतीकरण, डोर टू डोर कचरा उठाव तथा फाॅगिंग समय पर करवाने को लेकर विस्तृत विचार विमर्श हुआ।
मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त से जल्द मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
बैठक में निर्णय हुआ कि साफ-सफाई का कार्य बेहतर हो इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त से मिलेगा। साथ ही मानगो नगर निगम कार्यालय में कई डस्टबीन मौजूद हैं इसेे नागरिकों के बीच वितरण करवाने की मांग भी की जाएगी। एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलकर मानगो क्षेत्र के लोगों को पेयजल से संबंधित हो रही परेशानियों से अवगत कराया जाएगा और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की जाएगी।
बैठक में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
बैठक में मानगो नगर निगम क्षेत्र के जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पु सिंह, स्वास्थ्य सेवा के प्रतिनिधि नीरज सिंह, उलीडीह क्षेत्र के प्रतिनिधि संतोष भगत, मानगो क्षेत्र के प्रतिनिधि पिंटु सिंह, आजादनगर क्षेत्र के प्रतिनिधि निसार अहमद मौजुद थे।