BlogRecent Newsताजा खबरें

बागबेड़ा को कचरा मुक्त कराने तथा जलापूर्ति योजना को पूरा कराने का प्रयास लगातार जारी रहेगा : डॉ परमार

बागबेड़ा में कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं है सालों साल से यहां की जनता कचरे में रहने को विवश है। पूरे क्षेत्र में हर समय कचरे का अंबार लगे रहता है। किसी न किसी माध्यम से साल में एक दो बार कचरे का उठाव कराया जाता है। जिला पार्षद डॉ कविता परमार द्वारा इस मुद्दे को समय-समय पर उठाया जाता रहा है और सफाई की व्यवस्था भी कराई जाती है।

आज जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार द्वारा उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया । डॉक्टर कविता परमार ने बागबेड़ा क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था लागू कराने का आग्रह उपायुक्त महोदय से किया। जैसा कि विदित है कि दो दिन पूर्व जिला पार्षद के साथ क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को प्रखंड विकाश पदाधिकरी के पास रखते हुए अभियान के रूप में लेते हुए यह संकल्प लिया कि जब तक कचरा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था नहीं होती है तब तक हम लोग चुप नहीं बैठेंगे और हम सभी वरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों तक भी अपनी बातों को रखेंगे और इस मुद्दे को गंभीरता पूर्वक लेते हुए इसे पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे।
आज उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल से वार्ता के समय सांसद विद्युत् वरण महतो भी उपस्थित थें। उपायुक्त महोदय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत प्रखण्ड विकाश पदाधिकरी और बाजार समिती के सचिव से बात कर समाधान कराने का निर्देश दिया।
बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना को भी पूरा होने में आ रही समस्याओं पर विस्तृत बातचीत सांसद विद्युत् महतो की उपस्थिति में हुआ। सांसद विद्युत् महतो ने गंभीरतापूर्वक दोनों समस्याओं के समाधान के लिए अपना हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
आज जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार के साथ पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, किशोर सिंह भी उपस्थित थें।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *