उत्पाद पुलिस ने अवैध शराब की आधा दर्जन भटि्ठयों को किया ध्वस्त, 210 लीटर चुलाई शराब जब्त
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : होली पर्व को देखते हुये सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार शुक्रवार को अवैध शराब के विनिर्माण के विरुद्ध पोटका थाना क्षेत्र के ग्राम: लोवाडीह में उत्पाद विभाग की एक टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. लोवाडीह ग्राम के जंगली क्षेत्र में नदी किनारे चल रही अवैध चुलाई शराब की कुल छः (06) भट्ठियों पर छापेमारी कर उक्त सभी अवैध महुआ चुलाई शराब की भट्ठियों को पूर्णतया ध्वस्त किया गया. इन अवैध शराब की भट्ठियों से कुल 210 लीटर अवैध चुलाई शराब तथा शराब बनाने हेतु जावा महुआ कुल 16,000 किलोग्राम और शराब बनाने के उपकरण बरामद कर जब्त किये गये. जबकि इस कार्य में लगे लोग जंगल क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये. अवैध चुलाई शराब के विनिर्माण में सलिप्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है.