जमशेदपुर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सीएम से मिले पूर्वमंत्री बन्ना गुप्ता, कहा- जनहित के मुद्दों पर हमेशा जनता के साथ खड़ा रहूंगा
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के साथ आत्मीय मुलाकात कर उन्हें जमशेदपुर से जुड़े कई जनहित के मुद्दों के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया. पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने पिछले कई दिनों से चल रहे मानगो के कचड़े के मुद्दे पर संज्ञान लेने का आग्रह किया साथ ही कचड़े का निष्पादन हेतु कार्ययोजना बनाने का आग्रह भी किया. इसके साथ ही मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य में तेजी लाने का विशेष निर्देश अधिकारीयों एवं संबंधित कंपनी को देने का आग्रह किया.
समस्या के जल्द समाधान का दिया आश्वासन
आगामी ग्रीष्म ऋतू को देखते हुए सुचारु विधुत व्यवस्था एवं पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने का निर्देश भी अधिकारीयों को देने का आग्रह किया. इसके साथ शहर में बेहतर लॉ एंड आर्डर समेत क्षेत्र के विभिन्न अन्य मुद्दों पर सकरात्मक बातचीत कर हल निकालने का आग्रह भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया. सीएम हेमंत सोरेन ने उनकी सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द समाधान का आश्वासन पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता को दिया.