Politics

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने बाबा साहब अम्बेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी आलोचना की

 श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश के संविधान को बदलने को आतुर भाजपा ने साबित कर दिया कि वो संविधान को नहीं मानती और संविधान बदलने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. पूर्व भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने सिर्फ बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान नहीं किया देश के संविधान निर्माता और एक महान पुरुष का भी अपमान किया हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह के बयान से भाजपा कि दलित और पिछड़ा विरोधी नीति का सच सामने आ गया हैं.

भाजपा की दलित और पिछड़ा विरोधी नीति का सच आया सामने 

बाबा साहब अंबेडकर ने सिर्फ संविधान का निर्माण नहीं किया बल्कि हर शोषित, वंचित और गरीबों के लिए भी देश में भूमिका और हिस्सेदारी तय की. उन्होंने हर जाति और धर्म को सम्मान दिलाया. उन्होंने देश को सामाजिक एकता एवं समरसता के सूत्र में पिरोया लेकिन देश को बाँटने वाली, गंगा जमुना मजहबी संस्कृति को खत्म करने को आतुर भाजपा ने बाबा साहब का अपमान कर पूरे देश की संवैधानिक व्यवस्था का अपमान करने का कार्य किया हैं. जिससे भाजपा की पिछड़ा विरोधी सोच सामने नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने अमित शाह को खडे होकर माफ़ी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *