ताजा खबरेंक्राईम

मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले से कांग्रेस नेता समेत चार बरी

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : न्यायिक दंडाधिकारी अर्चना मिश्रा की अदालत में मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के एक मामले में अभियुक्त कांग्रेस नेता रमन खान, भाजपा के सुनील कुमार तिवारी के अलावा राजकमल प्रसाद और चंदन सिंह को साक्ष्य के अभाव में सोमवार को बरी कर दिया है।

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डीबी रोड चौक के पास स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के सामने हुई यह घटना वर्ष 2017 की है। स्कूल के शिक्षकों और स्थानीय लोगों के बीच हुए विवाद के बाद यह घटना हुई थी। इस संबंध में बागबेड़ा थाना में एक मामला दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी अर्चना मिश्रा की अदालत में हुई। लेकिन अभियुक्तों के खिलाफ अदालत को कोई ठोस सबूत नहीं मिले। सबूतों के अभाव में अभियुक्तों को अदालत ने बरी कर दिया‌। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रितु कुमारी झा ने पैरवी की।

Share This News