क्राईम

गोलमुरी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, देशी कट्‌टा, कारतूस व भुजाली जब्त

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना पर मिली जानकारी के आधार पर गोलमुरी के नामदा बस्ती सी ब्लॉक में छापेमारी कर चार बदमाशों को हथियार के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया वीर सिंह उर्फ पंडित, राजा यादव दोनों गोलमुरी  नामदा बस्ती सी ब्लॉक, रवि कुमार राव टिनप्लेट नानक नगर और विक्की सिंह गिल उर्फ कुंडी शिवजी सिंह कॉम्पलेक्स उलीडीह के रहने वाले हैं. उनके पास दो देशी कट्‌टा, 8 एमएम की दो जिंदा कारतूस, एक धारदार चापड़ और तीन मोबाइल फोन बरामद कर जब्त किया है. इसकी जानकारी एक प्रेसवार्ता में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने संवाददाताओं को दी.

कांड को अंजाम देने की नीयत से जमा थे अपराधी

सिटी एसपी ने बताया कि सी ब्लॉक नामदा बस्ती में दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ था. इस सम्बंध में गोलमुरी थाना में एक मामला भी दर्ज किया गया है. इसी झगड़े में बदले की भावना से राजा यादव ने अपने घर में अपराधियों को जमा किया था. वे सभी हथियारों से लैश थे. इसी बीच गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली की राजा यादव के घर में अपराध की नीयत से कुछ बदमाश जमा है. थाना प्रभारी ने सिटी एसपी शिवशीष को इसकी सूचना दी. जिससे सीनियर एसपी पीयूस पांडेय को अवगत कराया गया.

थाना र्प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसने शनिवार को छापेमारी कर सभी चारों बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. सिटी एसपी ने बताया कि सिटी डीएसपी सुनील कुमार चौधरी व थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह ने बेहतर काम किया है. जिन्होंने एक बड़ा अपराध होने से तो बचाया ही साथ ही अपराधियों को भी गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने प्रभार सम्भालने के बाद से अब तक 15 अपराधियों को हथियार के साथ अलग-अलग वारदातों में गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया विक्की उर्फ कुंडी अपराधिक पृष्टभूमि का युवक है. उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में आधार दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.

 

 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *