तिरंगा यात्रा को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए शहरवासियों का हृदय से आभार एवं साधुवाद – काले
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित दसवीं अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा को सफल बनाने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों, मातृशक्ति, युवाओं, राजनीतिक दलों को , सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के प्रति “नमन परिवार ” ने अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की है ।
नमन परिवार ने जिला पुलिस व प्रशासन , सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का मुक्त कंठ से की प्रशंसा
इस अवसर पर नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद करना मात्र एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करने का अवसर है। तिरंगा यात्रा में समाज के हर वर्ग की भागीदारी यह दर्शाती है कि हम सब एकजुट होकर देश की स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं। इस यात्रा की सफलता, विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों के समर्पण और सहयोग का परिणाम है। हम उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।