मैने कभी गुरुघर की मर्यादा भंग नहीं की : हरविंदर सिंह मंटू
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चुनाव में नित्य नए विवाद खड़ा हो रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के प्रबल दावेदार हरविंदर सिंह मंटू ने पूर्व कमेटी के प्रधान निशांत सिंह और उनके लोग पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया है. एक ओर जहां निशांत सिंह केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मानने से इनकार करते हैं वहीं एसडीओ यानि जिला प्रशासन के आदेश को भी नहीं मानते हैं. जबकि उनकी कमेटी के दो लोग कोषाध्यक्ष और सचिव दोनों जिला प्रशासन और केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा निर्धारित मनदानों के अनुरूप नॉमिनेशन का पर्चा खरीदते हैं और नॉमिनेशन भी फाइल करते हैं.
हमारे लोगों के साथ निशान सिंह के लोगों ने हाथापाई की : मंटू
मंटू ने निशांत सिंह और उनके लोगों द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार और वेबूनियाद बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा की निशांत सिंह और उनके लोग जो भी बातें करते हैं अपनी बातों पर कभी खड़ा नहीं उतरते. उनके चाल चरित्र में दोहरापन झलकता है. उन्होंने कहा कि वे शांतिपूर्वक गुरुघर का चुनाव करना चाहते हैं. लेकिन विरोधी गुट हर समय शांति भंग करने की कोशिश करता है. यहां तक की हमारे लोगों के साथ हाथापाई की गई, लेकिन हमने हर समय गुरुघर में शांति बनाये रखा. हमने कभी गुरुघर की मर्यादा को भंग नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें संगत पर पूरा भरोसा है. वे संगत से गुजारिश करते हैं कि उन्हें गुरु घर की सेवा करने का मौका दें. उन्हें पूरा भरोसा है कि संगत उन्हें गुरुघर की सेवा का दोबारा मौका देगी. श्री मंटू ने कहा कि सीजीपीसी हमारी सर्वोच्च संस्था है. उसके आदेश निर्देशों के तहत नामांकन पत्र खरीदे गये और पर्चा दाखिल किया गया. मंटू ने कहा कि निशान सिंह के साथ सिर्फ 10 12 लोग हैं जो उनको बरगला रहे हैं.
अकाली दल का मैने कभी अपमान नहीं किया
अकाली दल के अपमान के आरोप में उनका कहना है कि यह पूरी तरह से झूठ है. उन्होंने हमेशा गुरु घर की मर्यादा का पालन किया है. पिछले दिनों चुनाव को लेकर जो घटना हुई, गुरुद्वारा में सीख की पगड़ी खोली गई. ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ. यह पूछ जाने पर कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी तटस्था के साथ काम नहीं कर रही है. इन आरोपों को भी मंटू ने सिरे से खारिज किया और कहा कि सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह से नेतृत्व में बहुत अच्छा काम किया जा रहा है. नई बिल्डिंग बनाई गई है. बच्चों के लिये फ्री कोचिंग की व्यवस्था की गई है. फ्री चिकित्सा की व्यवस्था की गई है. डॉक्टर बैठते हैं. यहां तक कि फ्री में दवाएं भी दी जाती है. भगवान सिंह के रीजन अच्छे-अच्छे और बड़े काम किए गए हैं।