Sports

बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए ईश्वर से कामना करता हूं – काले, राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे बच्चों को काले ने दी शुभकामनाएं

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : खड़कपुर पश्चिम, बंगाल में आयोजित नेशनल जापान केन्यू रयू ओपन 24वीं कराटे चैंपियनशिप में सरजू राम के नेतृत्व में भाग लेने जा रही   झारखंड गोजू रयू कराटे एसोसिएशन की टीम को पहले नमन परिवार की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं गई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में झारखंड से लगभग 70 प्रतिभावान बच्चे अपना हुनर दिखाने जा रहे हैं। बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए नमन संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक एम. प्रशांत सहित मनोरंजन प्रुस्टी, प्रीतम कुमार, जय मुखी, संजुक्ता मुखी, मानिका सिंह और हिबा फिरदौस सहित कई बच्चे उपस्थित थे।

काले ने बेहतर प्रदर्शन के लिये बच्चों को प्रेरित किया

कार्यक्रम के दौरान अमरप्रीत सिंह काले ने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और कहा, यह प्रतियोगिता झारखंड के बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का एक बड़ा मंच है। हमें अपने बच्चों की प्रतिभा पर गर्व है और उनकी सफलता की कामना करते हैं।झारखंड गोजू रयू कराटे एसोसिएशन के इस प्रयास से न केवल राज्य में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी बल्कि बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में वरीष्ट पत्रकार राघवेन्द्र शर्मा भी रहे मौजूद 

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र शर्मा, समाजसेविका ऋतिका श्रीवास्तव एवं अन्य ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी।

Share This News

2 thoughts on “बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए ईश्वर से कामना करता हूं – काले, राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे बच्चों को काले ने दी शुभकामनाएं

  • We are a group of volunteers and opening a new scheme in our community. Your web site provided us with valuable info to work on. You’ve done an impressive job and our entire community will be thankful to you.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *