गुम हुये 458 मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस ने उनके धारकों को सौपा
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर किशोर कौशल के नेतृत्व में ऑपरेशन “मुस्कान” के तहत पुलिस अधीक्षक नगर शिवाशिष/ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषभ गर्ग एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को रविन्द्र भवन साकची में गुम हुए मोबाइल फ़ोन को बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को लौटाने की कड़ी में 458 मोबाइल फ़ोन को सौंपा गया।
पुलिस द्वारा अब तक कुल 2580 खोये हुए मोबाइल फ़ोन को उनके वास्तविक धारकों को लौटाया जा चूका है। उल्लेखनीय है कि बरामद मोबाइल फोन को उसके वास्तविक धारकों को लौटाने की शुरुवात पूर्व सीनियर एसपी प्रभात कुमार द्वारा की गई थी. उनके इस कार्य को एक वेहतर कार्यशैली के रुप में गिना जाता है, जो आत भी जारी है. इससे भुक्तभोगी लोगों को काफी सहुलिय मिलती है. लोगों की शिकायतों के अधार पर पुलिस फोन को बरामद कर उसके वास्तविक धारकों तक बुलाकर सौपती है.