भारतीय डाक विभाग ने ज्ञान पोस्ट नाम से पेश किया एक नया मेल उत्पाद
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपूर : भारतीय डाक विभाग ने “ज्ञान पोस्ट” नामक एक नया मेल उत्पाद पेश किया है। इस नई पेशकश का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान-आधारित सामग्रियों के निर्बाध संचरण की सुविधा प्रदान करना है। यह 1 मई 2025 में शुरू की गयी हैं। इस बात की जानकारी वरीय अधीक्षक सिंहभूम डिवीजन पोस्ट ऑफिस के परमानंद कुमार ने बिष्टुपुर स्थित पोस्ट ऑफिस के मुख्य ब्रांच में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों को दी। इस प्रेस वार्ता में बिष्टुपुर मुख पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर सुधीर कुमार और जमशेदपुर इग्नू के प्रभारी बृजेश कुमार भी मौजूद रहे।
नए उत्पाद मेल उपभोक्ताओं को विश्वसनीय और कुशल सेवा प्रदान करेगा
परमानंद कुमार ने बताया की ‘ज्ञान पोस्ट उत्पाद’ एक विश्वसनीय और कुशल सेवा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सामग्रियों के साथ पुस्तकों और साहित्य को रियायती दरों पर भेजने के लिए उपयुक्त है। यह सुविधा भारतवर्ष सभी विभागीय डाकघरों में उपलब्ध होगा । चुकी इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू पत्राचार के माध्यम से छात्रों को शिक्षा और सिलेबस प्रदान करता है इसलिए इसकी उपयोगिता इग्नू के लिए अत्यधिक है आमतौर पर यह देखा जाता है कि इग्नू द्वारा पोस्ट से भेजी गई पाठ्य सामग्रियां इधर-उधर हो जाती हैं और कभी-कभी तो वह गायब भी हो जाती है लेकिन इस योजना के तहत होने वाली परेशानियों से बिल्कुल बचा जा सकता है और पाठ्य सामग्रियों को उसके गंतव्य तक सुरक्षित और समय से भेजा जा सकता है।
नए उत्पाद मेल में कई विशेषताएं मिल सकती हैं उपभोक्ताओं को
उन्होंने बताया की नए उत्पाद “ज्ञान पोस्ट” की कई विशेषताएं हैं। जैसे की हमारी ऑनलाइन ट्रैकिंग सेवा का उपयोग करके अपने आइटम को ट्रैक और ट्रेस किया जा सकता हैं। पता विशिष्ट सुविधा के साथ साथ पोस्टिंग का प्रमाण प्रेषक को दिया जायेगा ।
इसके अलावा प्रेषक / प्राप्तकर्ता के अनुरोध पर वितरण प्रमाण पत्र प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर सहीत उपलब्ध कराया जायेगा।
इस श्रेणी के तहत बुक किए गए पैकेट, सतह मोड के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे। “ज्ञान पोस्ट” के तहत पैकेट बुक करने के लिए न्यूनतम वजन 300 ग्राम होगा। और इस उत्पाद के अंतर्गत जिन पैकेट को बुक किया जा सकता है, उसका अधिकतम वजन 5 किलोग्राम होगा। जिसमे रजिस्ट्रेशन, बीमा इत्यादि की भी सुविधा वांछित शुल्क के साथ उपलब्ध होगी।
यह उत्पाद सभी विभागीय डाकघर के काउंटर पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसके लिए लगने वाले शुल्क की जानकारी हालांकि प्रेस वार्ता में उपलब्ध कराई गई, लेकिन विस्तृत रूप से पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर जाकर आप इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।