Recent News

बागबेड़ा के मुखिया के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच शुरु, आरोप सही पाये जाने पर कार्रवाई तय

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी के मुखिया राजकुमार गौड़ के खिलाफ पानी के कनेक्शन के लिये रिश्वत लिये जाने के आरोपों की जांच शुरु कर दी गई है. अगर आरोप सही पाये गये तो मुखिया के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है. जानकारी हो कि रोड नम्बर एक, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी विनोद राम ने पानी के कनेक्शन के लिये मुखिया राजकुमार गौड़ को 10 हजार रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाते हुये जिला उपायुक्त से शिकायत की थी. जिसे उपायुक्त ने गम्भीरता से लेते हुये इसकी जांच का आश्वासन दिया था. जांच में आरोप सही पाये जाने पर राजकुमार मुखिया को देने के देने पड़ सकते हैं.

पानी कनेक्शन के लिये 10 हजार रुपये अतिरिक्त वसूली का आरोप 

उल्लेखनीय है कि विनोद कुमार राम ने  मुखिया राजकुमार गौड़ के खिलाफ आरोप लगाया है कि पानी कनेक्शन के शुल्क का भुगतान करने के बावजूद रसीद नहीं दिए जाने और जिला प्रशासन एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को इसकी शिकायत करने पर जान से मारने एवं झूठा मुकदमा में फसाने एवं टेंट हाउस बंद करने की धमकी देने की लिखित सूचना जिला उपायुक्त से की थी.

माध्यमों से दी जा रही है शिकायतकर्ता को धमकी

 

विनोद राम ने अपने आवेदन में बताया था कि 6 महीना पहले मुखिया राजकुमार गौड़ को बागबेड़ा अपने निवास स्थान पर पानी का कनेक्शन देने के लिए मकान का पेपर, आधार कार्ड, बिजली का बिल का फोटो कॉपी एवं 1050 रुपया सिक्योरिटी मनी और ₹10000 रुपया अलग से अपने घर में पानी का कनेक्शन के लिए दिया था. मुखिया द्वारा प्लंबर को भेज कर कनेक्शन तो दे दिया गया, लेकिन बार-बार पानी कनेक्शन के शुल्क की रसीद मांगने पर भी रसीद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इतना ही नहीं प्रत्येक महीना ₹100 जमा कर रहा हूं उसका भी रसीद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसकी शिकायत उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को लिखित में दिया था. इसके बाद से मुखिया द्वारा विभिन्न माध्यमों से मुझे थ्रेटनिंग धमकी दी जा रही है और कंप्लेन वापस लेने को कहां जा रहा है, पवित्रा देवी को बार-बार फोन करके मुखिया राजकुमार गौड़ द्वारा विनोद राम का टेंट हाउस बंद करवा देने, झूठे मुकदमा में फंसा देंगे, की धमकी दी जा रही है.

रात के अंधेरे में दिये जा रहे पानी के कनेक्शन 

लोगों का तो यह भी कहना है कि अवैध तरीके से पानी के कनेक्शन धड़ले से दिये जा रहे हैं. कहीं-कहीं रात के एक बजे पाइप में ड्रील कर पानी का कनेक्शन चोरी छुपे गैर कानूनी तरीके से दिये जा रहे हैं. विनोद राम ने ऐसे भ्रष्ट मुखिया पर सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुये पानी कनेक्शन के शुल्क की रसीद देने एवं सैकड़ो लोगों से लिए गए 10 से ₹20. हजार रुपए अवैध रुप से लिये जाने की जांच कराये जाने की मांग की थी. जानकारी हो कि पिछले दिनों शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों में मुखिया के खिलाफ लगे आरोपों की खबरे सुर्खियों में छपी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जांच के आदेश दिये गये.

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *