Recent News

पत्रकार पर हमले के खिलाफ डीसी को जमशेदपुर प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन, जिले के पत्रकारों की सुरक्षा और सहयोग का डीसी ने दिया भरोसा

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर गिरिडीह में पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के साथ हुई मारपीट की घटना के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला के पत्रकारों की सुरक्षा और सहूलियतों पर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया. मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में बताया गया है कि पत्रकारों पर पत्रकारिता के दौरान या उसके बाद हो रहे हमलों  को देखते हुये झारखंड में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु एक विशेष कानून बनाये, ताकि निकट भविष्य में पत्रकार निर्भिक होकर अपने समाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सके.

हमले का उद्देश्य कर्तव्य पथ से विचलित करने की कोशिश

मुख्यमंत्री जी आपके संज्ञान में यह बात होगी कि विगत दिनों ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के साथ गिरिडीह के टोल प्लाजा पर समाचार संकलन के दौरान कुछ गुंडा तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, जो देश के चौथे स्तंभ को विचलित करने का प्रयास था. जिसकी जमशेदपुर प्रेस क्लब घोर निंदा करता है और सरकार से मांग करता है कि, पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाए. ताकि पत्रकार निर्भीक होकर समाचार संकलन का काम कर सके.

जिले के पत्रकारों की सुरक्षा की सुनिश्चित की जाय

इसके साथ ही मुख्यमंत्री से जमशेदपुर प्रेस क्लब यह मांग करता है कि गिरिडीह में पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के साथ हुई घटना की पुनरावृत्ति  ना हो और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। जमशेदपुर प्रेस क्लब सरकार से यह भी मांग करता है कि बंद किये जाने के निर्देश के बावजूद गिरिडीह टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली  तत्काल आदेश से बंद करवायी जाय और संवेदक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाय. साथ ही झारखंड राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त एवं एसएसपी / एसपी/जोन के डीआईजी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया जाए कि राज्य के किसी भी जिले में किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय ना हो एवं गिरिडीह की घटना की पुनरावृति ना हो।

पत्रकारों के हितों व सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा : डीसी 

उपायुक्त ने पत्रकार प्रतिनिधियों को आश्वास्त किया है कि जिला में पत्रकारों के हितों और उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह, महासचिव विनय पूर्ति, कोषाध्यक्ष अजय महतो के साथ वरिष्ठ पत्रकार अरिंदम सिन्हा, मनोज सिंह, रत्नेश तिवारी,संदीप सवर्ण,मो. अकबर, आशीष तिवारी, सुदर्शन शर्मा, भोला प्रसाद, इम्तियाज इंतु, राजेश सिंह,अनिमेष सेनगुप्ता,विनय उपाध्याय, बिजेंद्र कुमार , सरफराज अहमद, वरुण कुमार, रंजीत ओझा, मंजीत सिंह, जावेद आलम, आनंद राव, आलोक पांडे आदि शामिल थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *