जेमको गुरुद्वारा कमेटी ने प्रधान भगवान सिंह एवं अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह को किया सम्मानित
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : सीजीपीसी के वर्तमान प्रधान भगवान सिंह को अगले 3 वर्षों के लिए पुन: चुने जाने पर जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जनरल सिंह, चेयरमैन जागीर सिंह, जरनैल सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्ट, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सरबजीत ग्रेवाल को भी सरोपा भेंट किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने बातचीत के दौरान बताया की पूरे जिले की 36 गुरुद्वारा समितियां ने उन्हें अपना निर्विरोध समर्थन दिया इतने विशाल समर्थन के बाद वह पुनः सीपीसी के प्रधान चुन लिए गए उन्होंने कहा कि अगर कोई विरोध करता है तो उसकी कोई अहमियत नहीं विरोध करने वाले की भी स्थिति को देखना और समझना पड़ता है वैसे विरोध का क्या उचित जिसकी खुद की अपनी कोई हैसियत ना हो। भगवान सिंह ने सभी गुरुद्वारा समितियां और वाहेगुरु जी का शुक्रिया अदा किया।
जेम्को गुरुद्वारा कमेटी ने 30 बेड के अस्पताल बनाए जाने की योजना में सहयोग का आश्वासन दिया
इस मौके पर जेमको कमेटी के सुलखन सिंह गुरदीप सिंह पप्पी सुखदेव सिंह कुलवंत सिंह सरणजीत सिंह अमृतपाल सिंह एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे। जेमको कमेटी ने सीजीपीसी द्वारा बनाए जा रहे 30 बेड के अस्पताल में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया । दूसरी ओर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित आयोजित धार्मिक समागम में सहयोग करने के लिए गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में बनाया गया स्मृति चिन्ह जेमको गुरुद्वारा कमेटी को भेंट किया गया।
