झामुमो नगर समिति मानगो का चुनाव असंवैधानिक तरीके से हुआ : उमर खान
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर समिति का पुनर्गठन संयोजक मंडली के द्वारा तानाशाही तरीके से अपना मैरेज हाल दाईगुटू मानगो मे संपन्न हुआ । आज के इस सम्मेलन को मानगो नगर समिति के पूर्व सचिव उमर खान, पूर्व कोषाध्यक्ष उज्वल दास और पूर्व उपाध्यक्ष कन्हैया रजक और उनके पूरे समर्थको के द्वारा जम कर विरोध हुआ, उन्होंने आरोप लगाया कि इस समिति का विस्तार असंवैधानिक तरीके से जिला प्रमुख बगराय मारडी के संरक्षण मे कराया गया, जिसमे पार्टी के सारे नियम कानून को ताक पर रख कर किया गया । पुनर्गठन मे पहले से ही सब कुछ संयोजित था अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष कौन बनेगा सम्मेलन सिर्फ औपचारिकता भर था, कमिटी का विस्तार भाई भतीजा के फॉर्मूले पर किया गया, जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से विरोध कर रहे लोगो को हॉल से बाहर कर दिया गया , उसके बाद सारी औपचारिकता पूरी की गई । 17/02/2025 को जो जिला संयोजक मंडली की पहली बैठक मे जिला प्रमुख ने जो प्रस्ताव पारित करवाया था आज खुद उस प्रस्ताव को दर किनार कर मानगो नगर समिति का गठन किया गया और ये झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन हित के लिए अच्छा नही हुआ । हमें याद रखना चाहिए कि पश्चिम विधानसभा 49 झारखंड मुक्ति मोर्चा का पारंपरिक सीट था आज वो सीट कांग्रेस के पास है,, ये सोचने का विषय है । इस मौके पर उमर खान, उज्वल दास, कन्हैया रजक, परमेश्वर दास, राजू अख्तर,मकसूद अंसारी, बी एन दास, मोहम्मद साजिद, अतुल पूर्ति, उमेश महतो, संजय पाठक, सूरज गौड़, जगदीश पोद्दार, आकाश रावत, प्रकाश पाल, मोहम्मद वाजिद, छोटू पोद्दार, विवेक कुमार इत्यादि उपस्थित थे।