क्राईम

कदमा पुलिस ने लोडेड हथियार के साथ दो बदमाशों को दबोचा

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : शहर में एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फराक में लगे दो बदमाशों को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार करने में कदमा पुलिस को कामयाबी मिली है.गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अंकुर सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी न्यू ग्वाला बस्ती, थाना सोनारी और उदयभान सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी न्यू बाराद्वारी, थाना सीतारामडेरा के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान अंकुर सिंह के पास से एक लोडेड देशी ऑटोमेटिक पिस्टल और एक iPhone 14 और उदयभान सिंह के पास से भी एक लोडेड देशी पिस्टल और एक iPhone 14 पुलिस ने बरामद कर जब्त किया है.

गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने की कार्रवाई

इस सम्बंध में जानकारी देते हुये सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि 18 मई 2025 को दोपहर करीब 11:30 बजे की घटना है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि LIC ग्राउंड, कदमा क्षेत्र में दो युवक हथियारों के साथ संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. एसएसपी कौशल किशोर को जब यह सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. उनके निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसकी कमान स्थानीय थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे को सौंपी गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा कि दोनों युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *