Sports

खरकई और हुडको ने जीत के साथ किया सेमीफाइनल का सफर तय

श्री दर्पण न्यूज, ,जमशेदपुर : कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे मीडिया कप 2025 के अंतिम लीग मुकाबले में खरकई और हुडको एकादश ने आसान जीत दर्ज की और तरह विजेता टीमों ने सेमीफाइनल का सफर भी तय कर लिया. सुबह खेले गए मैच में खरकई एकादश ने दोमुहानी एकादश को 62 रनों के बड़े अंतर से परास्त किया. खरकई एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकशान पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। अमित ने 39 और देबाशीष ने 30 रनों का योगदान दिया. वहीं अभिजीत ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दोमुहानी एकादश की टीम शुरुवात में ही बिखर गई। पूरी टीम 15 ओवरों में आठ विकेट पर 84 रन ही जोड़ सकी। अभिजीत ने 17 और उमेश ने 11 रन जोड़े। बाबू वसीम और अमित ने दो-दो विकेट लिए।

हुडको एकादश ने जुबिली एकादश को आठ विकेट के बड़े अंतर से हराया

दूसरे मैच में हुडको एकादश ने जुबिली एकादश को आठ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जुबिली एकादश ने तीन िवकेट पर 121 रन बनाए। वकील ने 38 रन और रजत ने 30 रन बनाए। हुडको ने शुभदर्शी के 79 रन और रोहित के नौ रनों की बदौलत 11.1 अोवर में दो विकेट पर 124 रन बनाकर बड़ी आसानी से मैच जीत लिया।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *