क्राईम

परसुडीह के कीताड़ीह में राशन दुकानदार के बंद घर का ताला काटकर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस के हाथ नहीं लगा सुराग

श्री दर्पण न्यूज,  जमशेदपुर :  परसुडीह थानान्तर्गत कीताडीह ईमामबाड़ा के पास चन्द्रवाती अपार्टमेंट के एक बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर बदमाशों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने घर में रखे लगभग 15 से 20 लाख रुपये मूल्य के गहने और नकद 50 हजार की चोरी की और आराम से निकल गये. पड़ोसी की सूचना पर आवास मालिक शमीम खान और उनकी पत्नी घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी है. घर के मालिक शमीम खान की पास में ही किराना की दुकान है. पति-पत्नी दोनों अपनी दुकान पर गये थे. घर में ताला बंद था. घर में ताला बंद होने का फायदा उठाकर चोर ने घर के मेन गेट में लगे ताले को कटर से काटकर घर में प्रवेश किया. घर की दोनों अलमीरा का लॉकर तोड़ कर उसमें रखे सारे गहने और नकद रुपये लेकर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों का कटर और बड़ा स्क्रू ड्राईवर दोनों घर के बेड़ पर छुट गया है, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

अपरार्टमेंट का कैमरा अरसे से खराब, बिल्डर पर लापरवाही का आरोप

चन्द्रावती अपार्टमेंट के रहने वाले लोगों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा पिछले काफी दिनों से ख़राब पड़ा है. शिकायत करने के बावजूद बिल्डर इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिस कारण से लोग नाराज है. फिलहाल पुलिसआसपास लगे सिटी फुटेज की जांच कर रही है. ताकि अपराधियों की पहचान कर उसे पकड़ा जा सके.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *