Sports

LEO क्रिकेट अकादमी के कोच मधुसुदंत तंतु बाई ने किया पिकनिक पार्टी का आयोजन, प्रशिक्षण पाने वाले बच्चों के अलावे उनके अभिभावकों ने भी लिया हिस्सा

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : LEO क्रिकेट अकादमी के कोच मधुसुदंत तंतु बाई द्वारा NML ग्राउंड में एक पिकनिक पार्टी का आयोजन किया गया. पिकनिक में प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों के अलावे उनके अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया. सभी ने पिकनिक का खुब आनंद उठाया और एक दूसरे से मिलकर अपनी नयी पुरानी यादों को साझा किया. इस दौरान बच्चों में खेल के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिये सम्बोधन दिये गये. इस मौके पर लगभग 50 बच्चे और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे. पिकनिक कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुशील पांडे, राजेश सिंह और बालाजी मौजूद थे. कोच वीरेंद्र यादव और धीरज कुमार ने भी पिकनिक में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और बच्चों को खेल के लाभों से अवगत कराया और बच्चों में खेल के प्रति जागरुकता बढ़ाने का काम किया.

Share This News

One thought on “LEO क्रिकेट अकादमी के कोच मधुसुदंत तंतु बाई ने किया पिकनिक पार्टी का आयोजन, प्रशिक्षण पाने वाले बच्चों के अलावे उनके अभिभावकों ने भी लिया हिस्सा

  • you’re in point of fact a excellent webmaster. The web site loading speed is amazing. It kind of feels that you’re doing any unique trick. Also, The contents are masterwork. you have done a great job on this subject!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *