Event More News

लोयोला के छात्र ऋत्विक को यूपीएससी में 115वीं रैंक मिलने पर अधिवक्ता ने किया सम्मानित

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  लोयोला स्कूल जमशेदपुर के पूर्व छात्र और स्पर्धा प्रकाशन की प्रकाशक प्रियंका वर्मा के पुत्र ऋत्विक ने मंगलवार को घोषित हुए संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 115वीं रैंक हासिल कर जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड को गौरन्वान्वित किया है. शहर के जानेमाने अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने विशेष रूप से बधाई दिया। सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि इससे पूर्व ऋत्विक का चयन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2023 के द्वारा आईपीएस के लिए हो चुका था और वे फिलहाल सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी,हैदराबाद में आईपीएस प्रोबेशनर के रूप में ट्रेनिंग ले रहे हैं। अब वे आईएएस बनकर देश को अपनी सेवा देंगे।

2023 बैच में आईपीएस मिलने के बावजूद आईएएस के लिये प्रयासरत थे ऋत्विक

ऋत्विक ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लोयोला स्कूल से करने के उपरांत दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल विषय से स्नातक किया था और वे दिल्ली से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। विदित हो कि यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है जिसमें लाखों छात्र शामिल होते हैं। ऋत्विक ने अपनी सफलता का श्रेय स्पर्धा प्रकाशन की पुस्तकों सहित अपनी माँ प्रियंका वर्मा तथा अपने पिता और पूर्व वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं स्पर्धा प्रकाशन के निदेशक अजय कुमार के मार्गदर्शन को दिया है। ज्ञतव्य हो की ऋत्विक के छोटे भाई वेदान्त मेहता ने भी यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया 29 वाँ रैंक पाया था और वे वर्तमान में सेना में कैप्टन के पद पर अंबाला कैंट में पदस्थापित हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *