मानगो गुरुद्वारा कमेटी करेगी गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी नगर कीर्तन यात्रा का भव्य स्वागत
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी यात्रा को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य बनाने के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (CGPC) के प्रधान सरदार भगवान सिंह लगातार लौहनगरी के विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों से मुलाक़ात कर रहे हैं.
फूलों की वर्षा और गतका प्रदर्शन से गूंजेगा माहौल
इसी क्रम में मानगो गुरुद्वारा साहिब में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पालकी साहिब के शहीदी नगर कीर्तन का मानगो गोलचक्कर पर विशाल तोरण द्वार और फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा. इस दौरान सिख बच्चों और युवाओं द्वारा पारंपरिक मार्शल आर्ट ‘गतका’ का रोमांचक प्रदर्शन भी किया जाएगा.
बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे
CGPC प्रधान सरदार भगवान सिंह, मानगो गुरुद्वारा सचिव जसवंत सिंह, हरविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, हरदीप सिंह, हीरा सिंह, गुरजीत सिंह, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, रघुवीर सिंह, भगत सिंह, रविंदर सिंह, बलजीत सिंह और कुलवंत सिंह अमरिंदर सिंह और गुरजीत सिंह.
स्त्री सत्संग सभा की प्रतिनिधि भी रहेगी मौजूद
इसके अलावा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सतमीत कौर, सुखवंत कौर, राजविंदर कौर भी मौजूद रहे. कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा गुरु तेग बहादुर जी की शहादत और उनके द्वारा मानवता, धर्म एवं न्याय की रक्षा के लिए दिए गए अद्वितीय योगदान को याद करने का अवसर है। संगत को इस पावन यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है.
