ताजा खबरें

सर दोराबजी टाटा की 166वीं जयंती पर टाटा स्टील कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस विभाग द्वारा मीडिया क्विज का आयोजन

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर: टाटा समूह के संस्थापक सदस्यों में शामिल और टाटा स्टील की नींव को मजबूत बनाने वाले दूरदर्शी लीडर सर दोराबजी टाटा की 166वीं जयंती के उपलक्ष्य में, टाटा स्टील के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस विभाग ने एक मीडिया क्विज का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर की मीडिया बिरादरी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें 50 से अधिक पत्रकारों ने प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया। कई रोमांचक चरणों के बाद, दो-दो सदस्यों वाली शीर्ष पाँच टीमें अंतिम चरण में पहुँचीं, जहाँ उनकी जानकारी और त्वरित सोच की परीक्षा विभिन्न मीडिया व समसामयिक विषयों पर ली गई — जिनमें सर दोराबजी टाटा का जीवन, योगदान और दृष्टिकोण से जुड़े प्रश्न भी शामिल थे।

विजेता टीम रही परविंदर भाटिया और मनप्रीत भाटिया की

क्विज प्रतियोगिता में विजेता टीम रही परविंदर भाटिया और मनप्रीत सिंह भाटिया की जोड़ी, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। पहले उपविजेता का खिताब अंजनी कुमार पांडेय और नानक सिंह की टीम ने अपने नाम किया, जबकि पाशुपति नाथ मिश्रा और संजय प्रसाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय उपविजेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

वरिष्ठ पत्रकारों ने विजेताओं को किया पुरस्कार वितरित

विजेता टीमों को वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल थे श्री जय प्रकाश राय, संपादक — चमकता आइना, श्री बी. श्रीनिवास, ब्यूरो चीफ — प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया, और श्री राजेश राजन, हेड — रॉ मटेरियल्स एवं झारखंड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, टाटा स्टील। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के प्रमुख मीडिया संस्थानों से जुड़े कई प्रख्यात और अनुभवी मीडिया हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सर दोराबजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रेरणादायक अवसर रहा

यह क्विज प्रतियोगिता न केवल पत्रकारिता की भावना का जश्न मनाने का एक सशक्त माध्यम बनी, बल्कि यह सर दोराबजी टाटा की दूरदर्शिता, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी एक प्रेरणादायक अवसर रहा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *