Recent News

विवेकानंद जयंती और स्वर्णरेखा महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की एक अहम बैठक बिष्टुपुर में हुई. इस बैठक में 12 जनवरी को मनाये जाने वाले विवेकानंद जयंती और 14 जनवरी को स्वर्णरेखा महोत्सव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अशोक गोयल ने की. प्रस्तावना सुबोध श्रीवास्तव ने रखी. बैठक में यह तय हुआ कि स्वामी विवेकानंद की जयंती भुवनेश्वरी देवी मंदिर के बगल में स्वामी विवेकानंद उद्यान, टेल्को में मनाई जाएगी. प्रातः 10 बजे स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. साढ़े 10 बजे बौद्धिक विमर्श होगा. इसमें मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय होंगे.

20वें स्वर्णरेखा महोत्सव के आयोजन को लेकर भी  हुई चर्चा 

बैठक में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले 20वें स्वर्णरेखा महोत्सव के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई. यह महोत्सव सोनारी के दोमुहानी तट पर मनाया जाएगा. बैठक में यह तय किया गया कि सुबह 10.30 बजे नदी पूजन होगा. सुबह 11 बजे पांडेय घाट, भुईंयाडीह में पूजा होगी. संध्या पांच बजे बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इस संगोष्ठी में दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रणेता और जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय समेत कई जाने-माने पर्यावरणविद शामिल होंगे.

स्वर्णरेखा महोत्सव को लेकर लोगों को अलग-अलग मिली जिम्मेदारियां

बैठक में विवेकानंद जयंती और स्वर्णरेखा महोत्सव को लेकर लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं. बैठक में आशुतोष राय, इंद्रजीत सिंह, मंजू सिंह, नीरू सिंह, नीरज सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, आकाश शाह, प्रवीण सिंह, एम. चंद्रशेखर राव, मंकेश्वर चौबे, राजेश कुमार, असीम पाठक, सत्येंद्र सिंह, दिलीप कुमार प्रजापति, अर्जुन यादव, विजय सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *