ताजा खबरेंराजनीति

सदन में विधायक संजीव सरदार ने पोटका–डुमरिया के रैयतदारों को शीघ्र मुआवज़ा भुगतान की मांग रखी

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के पोटका एवं डुमरिया प्रखंड में पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा कई महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकांश सड़कें 80 से 90 प्रतिशत तक तैयार हो चुकी हैं, जिससे आने वाले समय में दोनों प्रखंडों को आवागमन के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलने वाला है। लेकिन इन योजनाओं के लिए जिन रैयतदारों की भूमि अधिग्रहित की गई, उन्हें अब तक मुआवज़ा राशि का भुगतान नहीं हो सका है।

रैयतदारों की जमीन का सत्यापन पूरा, पर भुगतान अटका

विधायक संजीव सरदार ने सदन में बताया कि अंचलाधिकारी पोटका द्वारा भूमि का सत्यापन कार्य पूरी तरह से पूरा कर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके बावजूद रैयतों को उनका वैधानिक मुआवज़ा नहीं मिल पाया है, जिससे प्रभावित किसान और ग्रामीण लगातार परेशान और प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। विधानसभा के शून्यकाल में अपनी बात रखते हुए विधायक संजीव सरदार ने सदन के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि अधिग्रहित भूमि का मुआवज़ा भुगतान तत्काल कराया जाए ताकि रैयतदार किसानों और ग्रामीणों को उनका हक मिल सके।

पोटका एवं डुमरिया प्रखंड के रैयतदारों की अधिग्रहित भूमि का अब तक नहीं हुआ मुआवजा भुगतान

पोटका प्रखंड अंतर्गत पिछली से शंकरदा, दामूडीह, पाथरचाकड़ी होते हुए सुंदरनगर – जादूगोड़ा मुख्य पथ बानाडूंगरी भाया दामूडीह चौक लोवाडीह, चेमाईजुड़ी, धिरोल, बांगो, मेसोगोड़ा भाया धिरोल, खांचीबिल होते हुए हाता – जादूगोड़ा मुख्य पथ सावनाडीह (कालिकापुर) तक चौड़ीकरण, मजबूतीकरण / पुनार्निर्माण कार्य किया गया है, लेकिन सड़क में लगाई गई अधिग्रहित जमीन का मुआवजा अब तक जमीन के हकदार को नहीं मिल पाया। इसी तरह डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भागाबंदी से बेसारपहाड़ी, सालगाडीह, दामूकोचा भाया भीतरआमदा, फुलझरी होते हुए उड़ीसा सीमा तक चौड़ीकरण, मजबूतीकरण / पुनार्निर्माण कार्य तो किया गया लेकिन अब तक अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान नहीं किया गया। इसी तरह पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली से डुमरिया तक चौड़ीकरण, मजबूतीकरण / पुनार्निर्माण कार्य किया गया लेकिन रैयतदारों को अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है।

Share This News