राजनीतिताजा खबरें

विधायक संजीव सरदार ने तीन पंचायतों के 225 लोगों के बीच कंबल वितरण किया

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत ब्यांगबिल, पुड़ीहासा एवं केवरादुंगरी पंचायतों के संयुक्त तत्वावधान में तूरामडीह यूसील टावर ग्राउंड में राज्य सरकार द्वारा संचालित कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने सहभागिता करते हुए सैकड़ों बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।

हेमंत सोरेन की सरकार योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए कटिबंध : संजीव सरदार

इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, सुरक्षा और आत्मविश्वास सरकार की नीतियों का अहम हिस्सा है।

225 लोगों के बीच कंबल का वितरण

कार्यक्रम के दौरान कुल 225 कंबलों का वितरण किया गया, जिसमें केवरादुंगरी पंचायत में 122, पुड़ीहासा पंचायत में 48 तथा ब्यांगबिल पंचायत में 55 कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुखिया कानू मुर्मू, सोमा दिग्गी, जगत मार्डी, मनोज नाहा, सण्टु कर्मकार एवं विक्रम टुडू प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Share This News