ताजा खबरें

ठंड में जरूरतमंदों को राहत, कालिकापुर में विधायक संजीव सरदार ने बांटे सैकड़ों कंबल

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : पोटका प्रखंड अंतर्गत कालिकापुर पंचायत भवन में राज्य सरकार द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में पोटका के विधायक संजीव सरदार ने सहभागिता करते हुए सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया। कड़ाके की ठंड के बीच इस पहल से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।

योजना की सार्थकता अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना : संजीव सरदार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सार्थक होती हैं, जब उनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को समय पर सहायता पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही उनका संकल्प है और पोटका की जनता के हित में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

गणमान्य लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में कालिकापुर पंचायत के मुखिया बागराई सोरेन, पंचायत समिति सदस्य दीपक भगत, मदन भगत, हितेश भगत सहित झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के नेतागण, पंचायत सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This News