धर्मताजा खबरें

मकर संक्रांति पर उदाल गांव में विधायक संजीव सरदार के परिवार ने गाँव संग मनाया पर्व

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर: पोटका प्रखंड अंतर्गत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार के पैतृक गांव उदाल में पारंपरिक रूप से पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विधायक के परिवार के सदस्यों ने गांव की महिलाओं एवं बुजुर्गों को अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें मकर पर्व की शुभकामनाएं दीं।

सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

ज्ञात हो की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हालांकि इस बार विधायक संजीव सरदार सरकारी विधानसभा समिति के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण पोटका में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों ने गांववासियों के साथ मिलकर पूरी आत्मीयता से मकर संक्रांति का पर्व मनाया और परंपरा को कायम रखा।

हर साल की परंपरा निभाते हुए लोगो को अंगवस्त्र भेंट कर दी गई पर्व की शुभकामनाएं

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक संजीव सरदार के पिता जी नलिन सरदार, माता जी सरला सरदार, चाचा बिरेश चंद्र सरदार जी, चाची मालती सरदार जी, भाई राजीव सरदार एवं भाभी दुर्गामणि सरदार, भाई तरुण सरदार एवं भाभी नेहा मुंडा, भाई भारत सरदार एवं भाई धनंजय सरदार उपस्थित रहे। सभी ने गांव के लोगों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया और सुख-समृद्धि की कामना की।

परिवार के सदस्यों ने कहा कि मकर संक्रांति भारत की संस्कृति, विज्ञान और प्रकृति के समन्वय का पर्व है, जो नई ऊर्जा, खुशहाली और फसल उत्सव का प्रतीक है। इस अवसर पर गांव में उत्सव और सौहार्द का माहौल देखने को मिला।

Share This News