उलीडीह के टोनी सिंह हत्याकांड का मुख्या आरोपी मोनी मोहंती हथियार के साथ गिरफ्तार
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जिला पुलिस की एक टीम ने उलीडीह के टोनी सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी मोनी मोहंती उर्फ चितरंजन मोहंती को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. उसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद कर जब्त किया है. बताया जाता है कि जब्त हथियार से ही टोनी सिंह को गोली मारी गयी थी. इस सम्बंध में प्रेसवार्ता आयोजित कर सिटी एसपी शिवाशिष ने इसकी जानकारी दी. सिटी एसपी ने बताया कि 15 नवम्बर 2024 को उलीडीह क्षेत्र में टोनी सिंह पर गोली चलायी गयी थी. इस दौरान टोनी व उसका साथी विष्णु टुड्डू दोनों जख्मी हो गये थे. बाद में टोनी सिंह की मौत हो गयी थी.
चार अपराधियों ने दिया था कांड को अंजाम
चार लोगों ने इस कांड को अंजाम दिया था. पुलिस की बढ़ती दबीश के बाद तीन लोगों ने अविनाश सिंह, उत्तम मंडल और नीतेश पोद्दार ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. जबकि मोनी मोहंती फरार चल रहा था. सिटी एसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिये हेडक्वार्टर डीएसपी भोला प्रसाद सिंह व पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने लगातार प्रयास के बाद मोनी मोहंती को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. एसपी ने बताया कि फायरिंग करने वाला अविनाश सिंह ही था.