धर्म

निशान सिंह ने नामांकन प्रपत्र लेने के बाद ‘ए’ और ‘सी’ जोन का किया तूफानी दौरा, हुआ भव्य स्वागत, किये गए सम्मानित

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा साहिब के कार्यकारी प्रधान और प्रधान पद के दावेदार सरदार निशान सिंह ने मंगलवार को नामांकन प्रपत्र लेने के बाद औपचारिक रूप से चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी। नामांकन पत्र लेने के बाद उन्होंने साकची गुरु नानक नगर के ‘ए’ और ‘सी’ जोन में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जहाँ संगत और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत कर उनको सम्मानित भी किया।

निशान सिंह साकची गुरुद्वारा में माथा टेका 

मंगलवार की सुबह निशान सिंह ने समर्थकों परमजीत सिंह काले, शमशेर सिंह सोनी, अजायब सिंह, इंदरजीत सिंह निक्कू, जसपाल सिंह जस्से और सुरजीत सिंह छीते संग साकची गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका। उपरांत गुरुद्वारा कार्यालय से सरदार निशान सिंह ने लिपिक बलबीर कौर से ₹51,000 की रसीद कटवाकर नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया। शाम को निशान सिंह ने ‘ए’ और ‘सी’ जोन का तूफानी दौरा किया जहां उनका जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

बिरसानगर जोन ए में किया गया सम्मानित 

‘ए’ जोन स्थित एकता क्लब के समीप समर्थकों सरदूल सिंह, अजायब सिंह, सन्नी सिंह और सतबीर सिंह गोल्डू ने उन्हें सम्मानित किया। भारी संख्या में जुटी संगत और समर्थन देखकर निशान सिंह अभिभूत हो उठे। इस अवसर पर निशान सिंह ने कहा, “यह लड़ाई सच और झूठ के बीच की है। मैं सिर्फ संगत का प्रतिनिधि हूं, यह चुनाव संगत खुद लड़ रही है।” उन्होंने विश्वास जताया कि संगत का आशीर्वाद उन्हें सफलता की राह पर ले जाएगा। उल्लेखनीय है कि साकची गुरुद्वारा का आगामी प्रधान पद का चुनाव इन दिनों शहर में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है।

Share This News

One thought on “निशान सिंह ने नामांकन प्रपत्र लेने के बाद ‘ए’ और ‘सी’ जोन का किया तूफानी दौरा, हुआ भव्य स्वागत, किये गए सम्मानित

  • I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *