ताजा खबरेंधर्म

21 जुलाई को एग्रिको में होगा भव्य भजन संध्या और महा भंडारा, रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक की भजन प्रस्तुति से भक्तिमय माहौल का होगा अद्भुत नजारा

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : श्री नीलकंठ महादेव संघ द्वारा सावन की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर 21 जुलाई को एग्रिको के ट्रांसपोर्ट मैदान में भव्य भजन संध्या और विशाल महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुंबई के सुप्रसिद्ध भजन गायक रितेश पांडेय और बिहार की लोकप्रिय गायिका सिद्धि पाठक अपनी भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में सराबोर करेंगे।
शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री नीलकंठ महादेव संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि यह आयोजन लगातार नौवां वर्ष है और संघ के सभी सदस्य इस आयोजन को लेकर पूर्ण रूप से उत्साहित और संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि इस भजन संध्या के माध्यम से श्रद्धालु शिव भक्ति के अलौकिक अनुभव से जुड़ेंगे।

महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रहेगी बैठने की व्यवस्था

सचिव अरविन्द कुमार ने बताया कि भजन संध्या के दौरान विशाल महा भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर एक विशाल पंडाल लगाया जा रहा है, जिसमें महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।

पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी

श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए वाहन पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था भी की जा रही है ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि बाबा के दरबार में आने के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है। श्रद्धालु ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर कुर्सियों पर आसन ग्रहण कर सकेंगे। विशाल आयोजन स्थल पूरी तरह से वाटर प्रूफ बनाया जा रहा है ताकि वर्षा होने पर भजन संध्या में किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न ना हो।
भजन संध्या के मुख्य आकर्षणों में डमरू पकड़े शिवा भुजा की विशाल आकृति के साथ 22 फिट के बाबा बर्फानी शामिल होंगे जिसे श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। यह आकृति आयोजन स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का अनूठा वातावरण तैयार करेगी।
संघ के सदस्यों ने बताया कि शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण पत्र देकर इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति के सदस्य रहे मौजूद

संवाददाता सम्मेलन में पंकज कुमार, अरविंद कुमार के साथ संघ के अन्य सक्रिय सदस्य बालकृष्ण प्रसाद, जितेंदर प्रसाद, अजीत कुमार, रणवीर मंडल, मुनीम सिंह, राज सिंह, राजेश सिंह, रवि सिंह, विकास कुमार, राजू सानन, राजभुवन, जयपाल भगत, अमित सिन्हा, गौरव सिंह, मंजीत कुमार, बिट्टू कुमार, रंजीत सरकार, अभिषेक झा, संतोष शर्मा, संतोष सिन्हा, मनोज कुमार, बबलू, विश्वजीत राय, देवाशीष मिश्रा, सुमित अग्रवाल उपस्थित रहे और आयोजन की तैयारियों की जानकारी साझा की। श्रद्धालुओं से इस भव्य भजन संध्या के आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की गई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *