ताजा खबरें

मानगो डिमना मेन रोड में लगातार हो रही चोरी से लोग परेशान, नींद खुलने पर चोरों ने घर मालिक को बटन चाकू दिखलाते हुए दी भद्दी भद्दी गालियां

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : मानगो डिमना मुख्य रोड स्थित उलीडीह थाने से महज 800 मीटर की दूरी पर स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के बगल में रहने वाले लोग विगत एक महीने से चोरों के आतंक से परेशान है । चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद भी है 12 अगस्त को लक्ष्मी नारायण जी के घर में चोर प्रवेश किये। अचानक आवाज से लक्ष्मी नारायण की नींद खुल गई, तो देखा कि घर में रखा हुआ बर्तन सब गायब है। चोर बर्तन लेकर फरार हो गए थे।

 लक्ष्मी देवी के घर से गैस सिलेंडर लेकर भागे चोर

बगल की ही रहने वाली लक्ष्मी देवी के घर में 16 अगस्त को चोरों ने प्रवेश कर घर में रखा हुआ गैस सिलेंडर लेकर भाग गए। लोगों ने इसकी मौखिक जानकारी स्थानीय थाना में दी, लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई और ना ही पुलिस एक बार पीड़ित के घर झांकने आई ।

डेली लॉटरी और ब्राउन शुगर की खुलेआम बिक्री के कारण अपराध बढ़ा — विकास सिंह

बीती रात डिमना मेन रोड़ स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के ठीक बगल में रहने वाले पप्पू गौतम के घर में चोरी हो गई । पप्पू गौतम ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चोर मकान के चारदिवारी को फांद कर अंदर प्रवेश कर गेट में लगा हुआ ताला तोड़ दिया और अपने साथ लाए औजार से कमरे के अंदर प्रवेश करने हेतु खिड़की को तोड़ने का प्रयास करने लगे । जिससे आवाज आने पर पप्पू गौतम की नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि चोर खिड़की को तोड़ रहे हैं। जब उनकी नजर चोरों से मिली तो चोरों ने उन्हें धमकाने और डराने के उद्देश्य से खिड़की के बाहर से ही बटन चाकू खोलकर उन्हें जान मारने की धमकी देते हुए भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरु कर दी। पप्पू मोबाइल से फोन करने लगे तो वे लोग अंजाम बुरा होने की धमकी देते हुए फरार हो गए । जब पप्पू घर के आंगन में निकले तो देखा कि आंगन में लगा हुआ पानी का मोटर चोर लेकर भाग गए हैं।

विकास सिंह ने पुलिस को दी घटना की सूचना

मौके में पहुंचे विकास सिंह ने स्थानीय थानेदार को मामले की पूरी जानकारी दिया विकास सिंह ने कहा की पूरा मानगो डेली लॉटरी का हब बना हुआ है कोई ऐसा चौक चौराहा नहीं जहां लोग लॉटरी और ब्राउन शुगर खुलेआम नहीं भेज रहे हैं विकास सिंह में दावा किया लॉटरी और ब्राउन शुगर कौन बिक्री करव रहा है यह वह नहीं जानते हैं लेकिन इतना तय है कि बिना थानेदार इजाजत से खुलेआम अवैध काम नहीं हो सकता । विकास सिंह ने कहा कि अवैध काम और अवैध वसूली विगत कुछ दिनों से दुगनी हो गई है बड़े सफेदपोस भी इसके पीछे हो सकते हैं इस पर पूर्ण रूप से विराम लगना चाहिए ।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *