ताजा खबरेंधर्म

प्रशासन के गाइड लाइन की अवहेलना कर चुनाव में बाधा खड़ी कर रहे हैं विरोधी खेमे के लोग : हरविंदर सिंह मंटू

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर का चुनाव नित्य नये-नये विवादों में फसता जा रहा है. प्रधान पद के दावेदार हरविंदर सिंह मंटू ने आरोप लगाया है कि साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में चल रही चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह अवैध है और CGPC का आदेश भी नहीं मान रहे निशान सिंह. बताते चलें कि साकची गुरुद्वारा साहिब में आज माहौल उस समय बिगड़ गया, जब शाम के वक्त स्क्रुटनी की जा रही थी. यह स्क्रुटनी वर्तमान साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कराई जा रही थी. जिसमें सरदार निशान सिंह भी शामिल थे. इस स्क्रुटनी यानी धार्मिक जांच जिसमें धार्मिक परीक्षा होनी थी का हरविंदर सिंह मंटू ने जोरदार विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह सीजीपीएससी एवं एसडीओ मैडम के आदेश के खिलाफ है. पत्रकारों द्वारा जब उनसे पूछा गया कि शाम के वक्त एक तरफ जब गुरुद्वारा साहिब में रेहरास साहिब का पाठ चल रहा था उस समय आप लोगों के द्वारा बाहर हो हल्ला किया जा रहा था इस पर उन्होंने कहा कि यह हो हल्ला हमने नहीं निशान सिंह गुट ने किया.

स्क्रूटनी चल रहे कमरे में जाने से जबरन रोका गया : मंटू

 

जानकारी हो कि कमेटी के निवर्तमान प्रधान निशान सिंह के प्रबल विरोधी और  विपक्षी हरविंदर सिंह मंटू ने चुनावी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये एसडीओ तक मामले को पहुंचाया और शिकायत किया की चुनाव की निष्पक्षता पूरी तरह से संदिग्ध है. पहले तो एसडीएम ने हस्तक्षेप कर गाइड लाइन तक किया, जिसके तहत चुनाव आयोजित करने के निर्देश दिये. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद एसडीओ ने पल्ला झाड़ लिया और केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को चुनाव के संचालक की जिम्मेदारी सौप दी और निर्देशित किया कि चुनाव शांतिपूर्वक कराया जाए. साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में प्रधान पद के प्रबल दावेदार हरविंदर सिंह मंटू ने विपक्षी खेमे पर आरोप लगाया कि वे लोग जान बुझकर चुनाव में वाधा खड़ी कर रहे हैं. उन्हें स्क्रूटनी वाले आफिस में घुसने से जबरन रोका गया.  उन्होंने कहा कि निशान सिंह और उनके लोगों ने एसडीएम के गाइड लाइन को मानने से इंकार कर दिया और चुनाव प्रक्रिया को बाधित किया. मंटू ने कहा कि हल्ला-हंगामे पर शोर शराबे के बीच भी उनकी टीम ने पूरी तरह शांति बनाये रखा और चुनाव के संचालन में प्रशासन का सहयोग किया.

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *