Recent News

मतगणना पूर्व संध्या पर शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति एवं विधि व्यवस्था कायम रखने के लिये उठाये जा रहे ठोस कदम

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : विधानसभा चुनावों के सम्पन्न होने के बाद कल यानि 23 नवम्बर को मतगणना होगी. इस दौरान मतगणना को लेकर विधि व्यस्था को ध्यान में रखते हुये शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आज पूरे शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सीनियर एसपी किशोर कौशल के निर्देश पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतगणना  शांतिपूर्वक और बिना किसी विघ्न के संपन्न हो।

बागबेड़ इलाके में थाना प्रभारी ने किया फ्लैगमार्च का नेतृत्व

आज बागबेड़ा थाना प्रभारी, गोपाल कृष्ण यादव के नेतृत्व में बागबेड़ा के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। बागबेड़ा बस्ती, कॉलोनी और हरहर गुड्डू इलाके में पुलिस फोर्स ने पूरी तन्मयता से गश्त करते मार्च किया। साथ में पुलिस की हुटर जीप सायरन के साथ आगे भड़ रही थी. लोगों को शांति एवं सुव्यवस्था बनाये रखने के संदेश दिये जा रहे थे.  इस फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि कल होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। उन्होंने बताया कि सीनियर एसपी किशोर कौशल के निर्देशानुसार यह फ्लैग मार्च आयोजित किया जा रहा है, ताकि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शांति और विधि व्यवस्था बनी रहे।

मतगणना स्थल को-ऑपरेटिव कॉलेज में सुरक्षा की अचूक व्यवस्था

उन्होंने यह भी बताया कि कोऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। इसके साथ ही, पूरे शहर और ग्रामीण इलाकों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है, ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता न हो और यह प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। पुलिस प्रशासन के इस कदम से यह साफ है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शांति और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और कोई भी असुविधा मतगणना में बाधा नहीं डालने पाएगी। जानकारी हो कि झारखंड में दो चरणों में मत डाले गये थे. 13 व 20 नवम्बर को. 23 को मतों की गिनती होने वाली है. मतों की गिनती के बाद कहीं खुशी व कहीं गम का माहौल बनता है.  ऐसे में पुलिस को हर पर नियंत्रण करना होता है.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *