Blogक्राईम

पुलिस डाल-डाल तो अपराधी पात-पात, बिष्टुपुर में बुजूर्ग दम्पति को बंधक बनाकर लाखों की डकैती, जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के नॉर्दन टाउन बागमती रोड स्थित आवास में हरवे हथियार से लैश पांच की संख्या में अपराधकर्मी घूसे और बुजूर्ग दम्पति को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. कपड़ा व्यापारी उमेश कावटिया के घर में घुसे अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर दम्पति को चूप करा दिया. सारा सामान व आभूषण लेकर निकल गये. बताया जाता है कि नकद के अलावे अपराधियों ने लाखों रुपये मूल्य के गहने ले गये.  सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बिष्टुपुर और सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना के सम्बंध में जानकारी ली.

 

घटनास्थल पहुंच मामले कि जांच में जुट गए है, बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी के घर कोरियर वाला बात कर दरवाजा खुलवाया, जिसके बाद 5 अपराधी ताबड़तोड़ घर के अंदर घुस गए, घर में मौजूद बुजुर्ग पुरुष और महिला मौजूद थे, दोनों के मुंह और आंखों पर पट्टी बांधकर अपराधियों ने पूरी घटना को अंजाम दिया, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है l

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *