7 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से केरूवाडुगंरी में बनेगी सड़क, पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर: विधानसभा अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड के केरूवाडुगंरी पंचायत में सोमवार को झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7 करोड़ 98 लाख रुपए की स्वीकृति से पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास पोटका विधायक संजिव सरदार के द्वारा पारंपरिक पूजा-अर्चना कर किया गया।
गांवों को जोड़ने वाला पथ, विकास को मिलेगी गति
यह पथ निर्माण कार्य ग्राम कलियाडीह (गौशाला केनाल) से भूडरूडीह, आहारघुटु होते हुए जुआन जुमिद क्लब भवन तक किया जाएगा। सड़क निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार से जुड़ी गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनने से वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा।
जनहित में योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता : संजीव सरदार
मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गांव-गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा जैसी सुविधाओं से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पथ निर्माण कार्य ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा और आने वाले समय में विकास की नई कड़ी साबित होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में झामुमो जमशेदपुर प्रखंड कमेटी के सचिव जगत मार्डी, मनोज नाहा, पप्पू उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
