Recent News

माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जन शिकायत कार्यक्रम संपन्न, आईजी अखिलेश झा व एसएसपी किशोर कौशल से सुनी जनता की शिकायत, किया समाधान

  श्री दर्पण न्यूज,  जमशेदपुर :  झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार झारखंड में पुलिस प्रशासन और जनता के बीच पारसपारीक संबंध स्थापित करने का सराहनीय कार्य 18 दिसंबर 2024 बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम संपन्न हुआ। हम सभी प्रशासनिक अधिकारियों को आईजी अखिलेश कुमार झा, एसएसपी किशोर कौशल,सिटी एसपी शिवाशिष ,ग्रामीण एसपी और उपस्थित सभी थाना के थाना प्रभारियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि आप लोगों की उचित और सुव्यवस्था के कारण आज यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. जनता नीडर होकर अपनी समस्या प्रशासन के आला अधिकारियों के सामने रख पायी और उनका समाधान अधिकारियों ने सूझबूझ से करने का प्रयत्न किया।

सोनारी क्षेत्र की जनसमस्यायें बहुत कम

हम सभी सोनारी निवासी खुद को और खुदके गली मोहल्ले को सुरक्षित महसूस करते हैं. सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद इस क्षेत्र अच्छा काम कर रहे हैं. जिसके कारण सोनारी क्षेत्र के लोगों को  लगता है कि जन शिकायत समाधान में सोनारी क्षेत्र की समस्याएं ना के बराबर आयी होगी. कुछ समस्या पूरे जमशेदपुर में फैली हुई है और वह है 1- रास्तों का अतिक्रमण,2- नशाखोरी,3- बच्चों का रफ ड्राइविंग,4- कुछ क्षेत्रों में दबंगों का प्रकोप।शहर के सभी आला अधिकारियों से निवेदन है कि इन सभी पर संज्ञा ले और जमशेदपुर शहर को स्वच्छ, सुरक्षित,अपराध मुक्त और एक्सीडेंट मुक्त बनाने का प्रयत्न करे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *