राजस्थानी महिलाओं ने मनाया सिंधारा, मेहंदी लगाई, झूला झूली, गेम्स खेले, व्यंजनों का लुफ्त उठाया और सावन की मस्ती में खूब झूमी महिलाएं
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : पुर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच शुरभि शाखा, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम के सयुंक्त तत्वाधान में राजस्थानी संस्कृति और भाषा को समर्पित कार्यक्रम कजरी तीज व सिंधारा का आयोजन किया गया. आयोजन स्थल रामगढ़िया सभा साकची की सजावट राजवाड़ा थीम पर की गई. कार्यक्रम में महिलाओं के लिये झूला लगाया गया, जो काफी खुबसूरती से सजाया गया था. मेहंदी, चूड़ी, चूरन और कैंडी के स्टॉल लगाए गये थे. हरे पीले, लाल और नीले रंग के परिधान पहनी लगभग 500 महिलाओं ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया और जमकर मस्ती की.
लोकगीत, नृत्य, मेहंदी, झूले व पारंपरिक खेलों के साथ मनोरंजन का भरपूर संगम
म्यूजिकल तम्बोला खेल, सावन क्वीन, देवरानी-जेठानी, ग्रुप डांस, हॉउसी समेत महिलाओं और बच्चों के लिये नृत्य प्रतियोगिता एवं अन्य कई छोटे छोटे खेलों का आयोजन हुआ. सावन क्वीन को मेला स्मार्ट फ़ोन, और भी कई तरह के पुरस्कार बाटे गए। महिलाओं के लिये मेहंदी और विभिन्न श्रृंगार की व्यवस्था की गई. सोलह शृंगार के साथ महिलाओं ने रैंप वॉक किया. म्यूजिकल तम्बोला खेल में जमकर पुरस्कार बांटे गये.
महिलाओं ने इन व्यंजनों का उठाया लुफ्त-
क्लब कचौड़ी, आलू की सब्जी, जलेबी, चौमिन मंचूरियन, मोमोस, अमेरिकन डोसा, चाट, पुचका, भेलमुरी, पास्ता, पाउ भाजी, चाय, मोक्टल, फ्राई राइस और बिहार का प्रसिद्ध लिट्टी चोखा.
आयोजन को सफल बनाने में जिन महिलाओं ने दिया योगदान
ज्योति अग्रवाल, ममता मुनका, वर्षा चौधरी, मुस्कान अग्रवाल, श्रीजी गर्ग, मनीषा संघी, रेखा अग्रवाल, संजना अग्रवाल, निधि मोदी, कृतिका गोयल, सपना भाऊका, अंजू चेतानी, कविता अग्रवाल, निशा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नेहा चौधरी पायल अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, समेत कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है।
When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checknox and now each time a comment is added I get four e-mails wjth the same comment.
Is there any way you can remove me from that service? Thanks! https://yv6BG.Mssg.me/