आम जनता को राहत, दिवाली से पहले बड़ा तोहफ़ा: डॉ. जटाशंकर पांडे
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : भाजपा बुद्धिजीवी मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. जटाशंकर पांडे ने जीएसटी दरों में कटौती का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसानों और आम जनता को बड़ी राहत दी है।
किसान और समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास
उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम केवल कर व्यवस्था में सुधार नहीं बल्कि गरीब, किसान और समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास है। पांडे ने कहा कि “मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है और यही कारण है कि देश की जनता सरकार के फैसलों पर भरोसा जता रही है।”
शेयर बाजार में तेजी
डॉ. पांडे ने आगे कहा कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार में आई तेजी और युवाओं व महिलाओं के चेहरों पर दिखी मुस्कान यह साबित करती है कि सरकार के फैसले का सकारात्मक असर हर वर्ग पर पड़ा है। उन्होंने इस फैसले को दिवाली से पहले मिला अभूतपूर्व तोहफ़ा करार दिया।
विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ते कदम
उन्होंने कहा कि आज भारत तेजी से विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक नीतियों पर दुनिया भरोसा जता रही है। पांडे ने जनता से आह्वान किया कि वे केंद्र सरकार की नीतियों का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनें।

888slot – Nơi biến những giấc mơ triệu phú thành hiện thực. Click ngay vào link chính thức để bắt đầu hành trình của bạn. TONY01-06H