ताजा खबरें

किसानों की उपज का सही दाम और समय पर भुगतान सरकार की प्राथमिकता : संजीव सरदार

पोटका के खरियासाई में लैंप्स केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन

श्री दर्पण, जमशेदपुर: पोटका प्रखंड अंतर्गत खरियासाई ग्राम में मंगलवार को लैंप्स केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में पोटका के विधायक संजिव सरदार ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों की उपज का ससमय, पारदर्शी और उचित मूल्य पर भुगतान सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

किसानों को मिलेगी सीधी सुविधा, बिचौलियों से राहत

विधायक ने कहा कि लैंप्स केंद्र के संचालन से क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज बेचने में बड़ी सहूलियत होगी। अब किसानों को दूर-दराज भटकना नहीं पड़ेगा और वे सीधे केंद्र पर धान की बिक्री कर सकेंगे। इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और किसानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा।

कृषि को मजबूत करने की दिशा में सरकार का कदम

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार किसानों के हित में लगातार ठोस कदम उठा रही है। धान अधिप्राप्ति केंद्रों का विस्तार इसी नीति का हिस्सा है, ताकि किसान आर्थिक रूप से सशक्त बनें और खेती को लाभकारी बनाया जा सके।

उद्घाटन कार्यक्रम में पोटका सीओ निकिता बाला, पोटका बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, झामुमो के नेतागण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Share This News