एस.बी.एम. हाई स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : शनिवार को एस.बी.एम. हाईस्कूल मानगो में पहले वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमशेदपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीमान सुधांशु ओझा जी भारतीय जनता पार्टी कोल्हान प्रमंडल के मीडिया सेल प्रभारी श्रीमान सत्येंद्र प्रसाद जी एवं पटमदा-1 पार्षद तथा समाज सेवी श्री खोगेन महतो जी उपस्थित थे, सबसे पहले हमारे मुख्य अतिथि के स्वागत में विद्यालय के छात्रा-छात्राओं द्वारा एक मधुर स्वागत गीत एवं गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति की गई। विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी ने स्वागत संबोधन किया। विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती चंचल शर्मा जी ने विद्यालय के गतिविधियों पर प्रकाश डाली। आदरणीय श्री सुधांशु ओझा जी, श्री खोगेन महतो जी, विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी, हिंदी विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. यादव जी, श्री सत्येंद्र प्रसाद जी, विद्यालय के डायरेक्टर श्री शिवम शर्मा जी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चंचल शर्माजी ने कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण कर एवं मसाल जलाकर किया। तत्पश्चात विद्यालय के चारों सदनों ने भव्य एवं आकर्षक मार्च पास्ट कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । इस खेल दिवस में फ्रॉग रेस, शो एंड सॉक्स रेस, स्पून मार्बल रेस, केरट रेस 50 मीटर रेस, पिक एंड ड्रॉप द बॉल, पैक दा बाग, स्किपिंग रेस 200 मीटर रेस तथा हर्डल रेस एवं ताइक्वांडो के साथ कई तरह के ड्रील भी कराए गए इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक एवं शहर के गण्मानय लोग उपस्थित थे हमारे मुख्य अतिथि ने सभी को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी विशिष्ट अतिथियों ने भी खेल के माध्यम से बच्चों को अपना करियर बनाने की सलाह दी नतीजों का समय आया और ओवरऑल चैंपियनशिप प्रताप हाउस बेस्ट मार्च पास्ट शिवाजी हाउस एवं पटेल हाउस तथा बेस्ट अनुशासन का किताब सुभाष एवं पटेल हाउस को मिला अंत में बेस्ट एथलीट आनंद कुमार एवं श्रेया तराई को मिला धन्यवाद ज्ञापन हमारे विद्यालय के वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती कुमुद शर्मा जी ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की अहम योगदान रही।
शिव प्रकाश शर्मा
चेयरमैन

superb post.Ne’er knew this, thanks for letting me know.
Hi there, I found your website via Google while searching for a related topic, your site came up, it looks great. I have bookmarked it in my google bookmarks.