साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनावी सरगामी तेज, मंटू के पक्ष में गोलबंदी शुरू
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की हालांकि तिथि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चुनाव की सरगर्मी तेज है। महज दो प्रत्याशी प्रधान पद के उम्मीदवार हैं। वर्तमान प्रधान निशांत सिंह और पूर्व प्रधान रहे हरविंदर सिंह मंटू दोनों ही इस बार चुनाव मैदान में है। अपने-अपने पक्ष में दोनों ने वोटरों को लुभाना शुरू कर दिया है। दोनों ने वोटरों के बीच संपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है। साकची बाजार में आज कई दुकानदारों से संपर्क के दौरान सभी ने हरमिंदर सिंह मंटू के पक्ष में अपना समर्थन जताया और उनके कार्यकाल को एक बेहतर और यूनिक बताया। उन लोगों का कहना है कि निशान सिंह को हम लोगों ने मौका दिया है। इस बार हम हरमिंदर सिंह मंटू को मौका देंगे। चाहे शिक्षा के क्षेत्र की बात हो अथवा सिख समुदाय के हित से जुड़े कई कामों की बात हो। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है।