Blogराजनीति

पोटका विधानसभा में जीत के प्रबल दावेदार संजीव सरदार जनसंपर्क अभियान में दिन रात बहा रहे पसीना

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : पोटका विधानसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी संजीव सरदार चुनाव प्रचार में पोटका के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। हजारों की संख्या में उनके समर्थक उनके साथ हैं और उनके जीत का दावा कर रहे हैं। संजीव सरदार अपने कार्यों की बदौलत पोटका विधानसभा में बढ़त बनाते हुए हैं। उनका कहना है कि नाम नहीं काम बोलता है और मैंने इस क्षेत्र में काम किया है। संजीव सरदार ने पोटका की जनता से वोट देकर उन्हें जीताने की अपील की है।

दरअसल जनहित से सरोकार रखने वाले संजीव सरदार विधायक रहने से पहले भी समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। उन्होंने गरीब और पिछड़े इलाकों का नेतृत्व किया है और कई ऐसे गरीब गुरुवा लोगों के टीएम एच में ईलाज का बिल भी माफ करवाया है। उनके आवास पर सुबह से ही लोगों की भीड़ रहती है लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने पहुंचते हैं। संजीव सरदार इन दिनों पोटका विधानसभा क्षेट्र के विभिन्न गलाको हाता, झूड़ी, डुमरिया, सुंदर नगर के कुछ इलाके, बागबेड़ा और परसुडीह  क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अति पिछड़े ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पीछे जन सैलाब है। और वे विधानसभा का चुनाव निश्चित रूप से जनता के समर्थन से जीतेंगे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान जमा हो रही भीड़ से संजीव सरदार काफी उत्साहित हैं। एक एजुकेटेड नौजवान होने के साथ-साथ सामाजिक सेवा की भी उनकी पृष्ठभूमि रही है। उन्होंने बताया कि जनता के असिमित प्यार ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचा है। जहां वे विधानसभा में जनता के दुखों और समस्याओं को उठाते रहे हैं और उसका निराकरण भी करवाया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *