Politics

नेताजी की प्रतिमा स्थापित करने के नाम पर जनता को भ्रमित कर रहे सरयू राय : झा व गोस्वामी

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : नेता जी विचार मंच कदमा के अध्यक्ष भोला नाथ गोस्वामी एवं महासचिव मनोज झा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि वर्ष 2010 से कदमा में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है एवं वर्ष 2011 में सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा का अधिष्ठापन किया गया हैl चूँकि यह स्थल मुख्य मार्ग के चौराहे पर है. जहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. जिस कारण से सुगमतापूर्वक आवागमन हेतु वहां सड़क का चौडीकरण किया जाना अनिवार्य हो गया था. इस क्रम में बन्ना गुप्ता के द्वारा नेता जी विचार मंच कमेटी के साथ बैठक कर यह आश्वस्त किया गया था कि भले ही नेता जी सुभाष पार्क थोड़ी छोटी हो जाये परन्तु पार्क का सौंदर्यीकरण कर उसे भव्यता प्रदान किया जायेगा. साथ ही नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा को भी भव्यता पूर्वक अधिष्ठापन किया जाएगा l

नेता जी की प्रतीमा को पुनस्थापित करने की बात कर जनता को भ्रमित कर रहे सरयू राय

अत: सड़क चौडीकरण कार्य के कारण नेता जी की प्रतिमा को हटाया गया है l पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता जी द्वारा उक्त स्थल का सौंदर्यीकरण, सेड निर्माण एवं नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की भव्य प्रतिमा को पुनर्स्थापित कराया जाने का कार्य सुचारु एवं निर्बाध रूप से जारी है l ऐसे में  बन्ना गुप्ता  के सामाजिक कार्य को स्वयं के द्वारा किया जाने वाला कार्य बताकर जनता को दिग्भ्रमित ना करें एवं इस तरह की ओछी राजनीति न कर स्वच्छ राजनीति करें एवं क्षेत्र के विकाश का कार्य कर जनता को नागरिक सुविधा प्रदान करें . साथ ही जमशेदपुर को उन्नत और प्रगतिशील जमशेदपुर बनाने में भूमिका अदा करें l नेता जी सुभाष चंद्र बोस देश के आदर्श हैं और हमारी भावनाओं से जुड़े हैं अतः इस मामले में कोई भ्रामक बातें ना कहें जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुँचे .

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *