सरयू राय ने कहा-अब तो बिजली के खंभे पर भी विधायक लिखवाने लगेंगे अपना नाम, ट्रांसफार्मरों पर लिखा था पूर्व मंत्री का नाम, सरयू समर्थक भड़के
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में लगाए जा रहे विद्युत ट्रांसफॉर्मरों के ऊपर पहले से विधायक बन्ना गुप्ता का नाम मोटे अक्षरों में पेंट किया हुआ है। मानगो के शंकोसाई रोड नं॰ 5 का ट्रांसफार्मर कल से ख़राब था। विधायक सरयू राय के समर्थकों एवं जनसुविधा प्रतिनिधियों की पहल पर मंगलवार की शाम ख़राब ट्रांसफार्मर को बदलकर लगाने के लिए नया ट्रांसफार्मर आया तो लोगों का ध्यान इस ओर गया कि ट्रांसफार्मर के ऊपर मोटे-मोटे अक्षरों में विधायक की जगह पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता का नाम पेंट किया हुआ था। इसका विरोध हुआ तो ट्रांसफार्मर लगाने वाले उस ट्रांसफार्मर को लेकर जाने लगे। लोगों ने कहा कि जब तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं आ जाता तब तक इस ट्रांसफार्मर को नहीं ले जाने देंगे। घटनास्थल पर विरोध करने वालों में नीरज सिंह, जीतेन्द्र साव, पिंटू सिंह, संतोष सिंह आदि प्रमुख थे।
विद्युत कार्यपालक अभियंता से सरयू ने बात की, शीघ्र जांच का दिया निर्देश
वहां उपस्थित विधायक सरयू राय के समर्थकों ने इसकी सूचना उन्हें दी तो उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता से बात की और ऐतराज़ जताया कि आख़िर किस परिस्थिति में ट्रांसफार्मर पर पूर्व विधायक का नाम पेंट हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए। अगर ऐसा घृणित काम पूर्व विधायक के दबाव में किया गया है तो इसका खुलासा होना चाहिए। यदि खैरख्वाही या चापलूसी में किसी विद्युतकर्मी ने ऐसा किया है तो विभाग के लिए एवं विधानसभा क्षेत्र के लिए यह ख़तरनाक उदाहरण है।
अधीक्षण अभियंता ने जांच कराये जाने का दिया आश्वासन
बाद में विद्युत अधीक्षण अभियंता ने विधायक सरयू राय से संपर्क किया और कहा कि वे इसकी जांच कराएँगे और दोषी पर कारवाई करेंगे। श्री राय ने कहा कि स्वेच्छा से या दबाव में ऐसा नियम विरुद्ध काम करना ग़ैरक़ानूनी है और जनप्रतिनिधि के छिछोरेपन का परिचायक है। इस पर रोक नहीं लगी और ऐसा करने वालों को दंडित नहीं किया गया तो भविष्य में विधायक लोग बिजली पोल पर अपना नाम लिखवाने लगेंगे। केवल बिजली विभाग नहीं बल्कि ज़िला प्रशासन के अधिकारी भी दबाव में ऐसे ग़ैरक़ानूनी काम होने दे रहे हैं। जमशेदपुर में जहां कहीं भी ऐसा ग़ैरक़ानूनी काम हुआ है, उसे दुरुस्त कराया जाएगा और प्रशासनिक अधिकारियों को आईना दिखाया जाएगा, उन्हें अपने कर्तव्य का बोध कराया जाएगा।
नाम लिखना और लिखवाना ओछी हरकत
श्री राय ने कहा कि ट्रांसफ़ार्मर पर अपना नाम लिखवाना छिछोरी हरकत है। उन्होंने विद्युत अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि वे इसकी जांच करें और वैसे सभी ट्रांसफार्मरों पर से पूर्व विधायक का नाम पोतवाए और इसके लिए ज़िम्मेदार विद्युतकर्मी को चिन्हित कर कारवाई करें।

I like what you guys are up too. Such clever work and reporting! Keep up the superb works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it will improve the value of my site :).