Blog

भय के साए में जीने को मजबूर अनुसूचित जनजाति परिवार, घर खाली कराने को बिल्डर ने की पिटाई,सोनारी पुलिस से लगाई गुहार गिराई निर्माण सामग्री,

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  सोनारी नया लाइन निवासी अनुसूचित जनजाति की चंपा देवी का परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है। इलाके के एक बड़े बिल्डर ने चंपा देवी और उसके पति धनेश्वर सिंह की पिटाई की है और घर खाली करने की धमकी दी है।
दबाव बनाने के लिए बिल्डर ने मकान निर्माण सामग्री गिराई है। भयभीत परिवार ने सोनारी पुलिस माननीय उपायुक्त महोदय वरीय पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुसूचित जनजाति आयोग को लिखित आवेदन देकर न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनारी नया लाइन निवासी चंपा देवी का पुश्तैनी मकान है। जो टाटा स्टील से उसके दादा ससुर के नाम पर आवंटित है।

पिछले दिनों से बिल्डर शेरू दे रहा घर खाली करने की धमकी 

घटना यह है कि 24 फरवरी से बिल्डर शैलेश जैन उर्फ शेरू, दर्शन जैन एवं बसंत अग्रवाल घर में आकर धमकी दे रहे हैं कि मकान उन्होंने खरीद लिया है और मकान जल्दी खाली करो। फिर 26 फरवरी को आरोपी उसके घर आए और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए शैलेश जैन ने चंपा देवी का हाथ पकड़ कर खींचा तो पति धनेश्वर सिंह बचाने आया तो उसकी पिटाई की और गला भी दबाया। कोर्ट के पेपर पर जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव भी देने लगे।

फर्जी दस्तावेज एवं फर्जी बिक्रीनामा भी बनवा रखा है बिल्डरों ने 

चंपा देवी के अनुसार आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज एवं फर्जी बिक्रीनामा भी बनाया है और उन्हें घर से निकालने की साजिश की जा रही है। आज बिल्डर के द्वारा जबरन मेरे मकान पर आकर दीवाल वगैरा तोड़ दिया. चंपा देवी के अनुसार आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और घर के सामने मकान निर्माण सामग्री गिरा दिया है और आलम यह है की नवीं कक्षा का परीक्षा दे रहा बेटा काफी घबराया हुआ रहता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *