Recent News

स्व. सुरेश मिश्रा पंचतत्व में विलीन, बड़े पुत्र आनंद मिश्रा ने दी मुखाग्नि

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  साकची थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार मिश्रा के पिता स्वर्गीय सुरेश मिश्रा पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार पार्वती बर्निंग घाट पर किया गया,  जेष्टय पुत्र आनंद मिश्रा ने मुखाग्नि दी। कदमा गणेश वाटिका स्थित आवास से निकली अंतिम यात्रा में पुलिस विभाग के अधिकारी, पत्रकार, विभिन्न राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए और पार्थिव देह को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

कई गणमान्य लोगों ने अंतिम संस्कार कार्यक्रम में की शिरकत, संवेदना व्यक्त की

परिवार के अभिभावक शिक्षाविद् दिनेश कुमार मिश्रा तथा छोटे बेटे अजीत कुमार मिश्रा ने दुख की घड़ी में संवेदना जाहिर करने वालों के प्रति आभार प्रकट किया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महामंत्री पुरेंद्र नारायण सिंह, कांग्रेस नेता समरेंद्र तिवारी, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह, चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, एशिया के उद्यमी सुधीर कुमार सिंह, उद्यमी दीपक कुमार भालोटिया, उद्यमी नकुल तिवारी, महिवाल ट्रेवल्स के एमडी गुरदीप सिंह पप्पू, प्रधान दलबीर सिंह, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, कुलवंत सिंह बंटी, बॉबी शर्मा, रविंद्र सिंह रिंकू, जमशेदपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के महासचिव हरविंदर सिंह मंटू, सतविंदर सिंह बंटी, पीस कमेटी के परमजीत सिंह काले, सोनू रज़ा खान, हरविंदर सिंह, जमशेदपुर बार एसोसिएशन के चुनाव कमिश्नर अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार पप्पू, समरेंद्र प्रताप सिंह, राहुल प्रसाद, सुनील सिंह आदि ने संवेदना जाहिर करते हुए स्वर्गीय सुरेश मिश्रा की आत्मा को श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *