Recent News

श्री श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने दी आचार्य कुणाल किशोर को श्रद्धांजलि

श्री दर्पण न्यूज,जमशेदपुर : पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल को श्री श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति, केबुल टाउन, जमशेदपुर की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों ने उनसे जुड़े विचार साझा किये। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए स्वर्गीय कुणाल किशोर की स्म-तियों को भी लोगों ने साझा किया।

समिति से जुड़े सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला

समिति से जुड़े आशुतोष राय ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विशेष प्रकाश डाला। खास कर पटना के कंकड़बाग में चलने वाले ख्यातिनाम स्कूल ज्ञान निकेतन के बारे में उन्होंने बात की और यह बताने का प्रयास किया कि कैसे आचार्य जी ने बेहतरीन अध्यापन और प्रबंधन के बलबूते स्कूल को इतना प्रतिष्ठित बना दिया। बॉबी मर्डर केस में उनकी बुद्धिमता का भी उन्होंने जिक्र किया।शहर के वरीय समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने भी उन्हें याद किया और यह बताने का प्रयास किया कि वह किस कदर आध्यात्मिक थे और मंदिरों के संरक्षण के लिए कितना चिंतित रहते थे।

आचार्य जी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आध्यात्म आदि क्षेत्रों में शानदार संस्थाओं का निर्माण किया

वक्ताओं ने कहा कि आचार्य जी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आध्यात्म आदि क्षेत्रों में शानदार संस्थाओं का निर्माण किया। वह एक मिसाल बन गए थे। इस मौके पर सुबोध श्रीवास्तव, असीम पाठक, साकेत गौतम, रामनारायण शर्मा, समरेश शुक्ला, अभय सिंह, इंद्रजीत सिंह, गजेन्द्र कुमार, रवि सिंह चंदेल, चंद्रशेखर राव, कुणाल कुमार, विनोद सिंह, कैलाश झा, विकास सिंह, संतोष पूरी, रमेश कुमार, बलराम पांडे, विद्या सागर कुंवर, कृष्णकांत मिश्रा, अजय सिन्हा आदि मौजूद रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *