जमशेदपुर में छात्रों ने किया शिक्षा मंत्री का घेराव, नई शिक्षा नीति लागू करने का विरोध कर रहे छात्र
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : राज्य में लागू नई शिक्षा नीति का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जमशेदपुर में छात्रों ने एक कार्यक्रम के सिलसिले में माइकल जॉन ऑडिटोरियम पहुंचे झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का घेराव किया। शिक्षा मंत्री माइकल जॉनऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करने पहुंचे थे।
कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत बाहर निकले शिक्षा मंत्री का छात्र-छात्राओं ने किया घेराव
कार्यक्रम समाप्त होते ही जैसे ही शिक्षा मंत्री बाहर निकले, पहले से मौजूद दर्जनों छात्र-छात्राएं उनके सामने आ डटे और नई शिक्षा नीति को लेकर विरोध जताने लगे। इस दौरान छात्रों और शिक्षा मंत्री के अंगरक्षकों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
ध्यानपूर्वक सभी की बातें सुनी शिक्षा मंत्री ने
हालात बिगड़ते देख शिक्षा मंत्री खुद छात्रों के सामने आए, हाथ जोड़कर सभी की बातें सुनी और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेने का भरोसा दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रों की मांगों और चिंताओं को सरकार के स्तर पर उठाया जाएगा और जल्द ही कोई ठोस समाधान निकाला जाएगा।
डिग्री कॉलेज में 12वीं में नामांकन बंद किए जाने से नाराज हैं छात्र
बता दें कि नई शिक्षा नीति के तहत डिग्री कॉलेजों में 12वीं का नामांकन बंद कर दिए जाने से छात्रों में भारी नाराजगी है। छात्रों का कहना है कि उन्हें न तो आगे की पढ़ाई का मार्ग स्पष्ट है और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की कोई जानकारी दी जा रही है। इसी को लेकर छात्रों का आक्रोश फूटा और उन्होंने शिक्षा मंत्री का घेराव कर विरोध दर्ज कराया।
हालत बिगड़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा
स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था, लेकिन मामला मंत्री के हस्तक्षेप से शांतिपूर्वक सुलझ गया।