धर्मताजा खबरें

टाटानगर स्टेशन रेलवे पार्किग ठेकेदार ने जरुरतमंदों को खिचड़ी खिलायी, कहा सप्ताह में सातों दिन गरीबों को भोजन कराने का प्रयास करुंगा

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  टाटानगर स्टेशन पार्किंग के नए ठेकेदार राजीव राम ने एक नई सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की. मिसाल इसलिए कि इसके पहले जितने भी ठेकेदार आए सभी ने एक मुश्त केवल पैसा कमाने पर ध्यान दिया. मारपीट, गुंडागर्दी, शोषण जमकर किये गये. लेकिन राजीव ने इन सब के विपरीत शनिवार को गरीबों के बीच खिचड़ी बाटी. स्टेशन और आसपास के रहने वाले लोगों के अलावा टेंपो चालक, रिक्सा चालकों और समाजसेवी लोगों ने खिचड़ी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इस मौके पर बातचीत के दौरान ठेकेदार राजीव राम ने बताया कि वह हमेशा से गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं. समय-समय पर कुछ-कुछ करते भी हैं. इसके पीछे वजह यह है कि वे नितांत गरीबी से ऊपर उठकर यहां तक पहुंचे हैं. वे अपने बीते दिनों को कभी भूले नहीं.

जरुरतमंदों को भोजना कराने से आनंद की अनुभूति होती है : राजीव

उन्होंने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अखबार बीछाकर सोए हैं और कई बार भूखे भी रहना पड़ा है. काम की तलाश में इधर-उधर भटकते थे. जमशेदपुर में उनका कोई नहीं था. कभी कदमा तो कभी स्टेशन पर रहे हैं. अधिकांश समय उनका फुटपाथ पर ही बीता, लेकिन समय बदला परिस्थितियां बदली. आज वे ईश्वर की कृपा और अपनी मेहनत से पैसा कमाया है. अब वे भुखे व जरुरतमंद लोगों को सप्ताह में कम से कम एक दिन भर पेट भोजन कराते हैं. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उन्होंने आज इसकी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि अगर भगवान ने बरकत दी तो और वह आमदनी बढ़ी तो वे सप्ताह के सातों दिन गरीबों के लिए खिचड़ी बनवाएंगे. क्योंकि उन्हें जरुरतमंदों को  भोजन कराने से बड़ा आनंद आता है और अपने बीते दिनों की याद भी आती है. इस मौके पर कांग्रेस के नेता बाबुआ शर्मा, रिटायर्ड डीएसपी जितेंद्र ठाकुर, कई पत्रकार और समाजसेवी मौजूद थे.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *